Bihar News: जगदानंद सिंह बोले- तेज प्रताप सिर्फ सम्मानित विधायक, जनता ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री लायक माना
ABP News
Bihar News: जगदानंद सिंह ने हाल ही में आयोजित की गई तेज प्रताप के नेतृत्व वाली बैठक को अनाधिकृत बताया. गौरतलब है कि बीते 8 अगस्त को तेज प्रताप की अध्यक्षता में आरजेडी कार्यालय में बैठक हुई थी.
Bihar News: बिहार आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लेकर इन दिनों कई बातें सामने आ रही हैं. इस बीच जगदानंद सिंह का कहना है कि मैं अपना काम करता हूं. कोई अगर कहता है, संविधान की बात करता है तो यहां कोई किसी का बिगाड़ने के लिए नहीं बैठा है. दरअसल, तेज प्रताप यादव के करीबी आकाश यादव को छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ा है. तेज प्रताप ने कहा कि जगदानंद सिंह ने बिना नोटिस दिए आकाश को पदमुक्त कर पार्टी संविधान की अवहेलना की है. इसके बाद अब जगदानंद सिंह ने कहा है कि हमारे यहां लाखों लोग मूलभूत सुविधा से वंचित हैं. लाखों लोग बेघर हैं. खेतों में मजदूरी करते हैं. ऐसे लोगों की चिंता कर हम काम करते हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने कष्ट भोगा वो अपने लिए नहीं. वो किसी के खिलाफ नहीं हैं. लालू यादव निर्दोष हैं. हम बदलाव चाहते थे. बदलाव जनता ने किया लेकिन मशीनों की गड़बड़ी, लापरवाही से हमारी सरकार नहीं बन पाई. जो इसमें सहयोग कर रहा है वही आरजेडी का शुभचिंतक है.More Related News