Bihar News: छठ घाट की सफाई को लेकर महादलित टोला के लोगों सड़क जामकर किया प्रदर्शन, प्रशासन के छूटे पसीने
ABP News
प्रदर्शकारियों ने कहा कि कल बिहार सरकार के खेल मंत्री आलोक रंजन, डीएम और एसपी इस पोखर का निरीक्षण करने आये थे और आश्वासन दिया था कि एक घण्टे के अंदर साफ करा दी जाएगी. लेकिन सफाई नहीं कराई गई है.
सहरसा: आस्था का महापर्व छठ पूजा का बुधवार को तीसरा दिन है. छठ व्रती आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. वहीं, गुरुवार की सुबह का उगते हुए भगवान भासकर को अर्घ्य दिया जाएगा. हालांकि, इसी बीच बिहार के सहरसा जिला के झपरा टोला वार्ड नं. 39 महादलित टोला में लोगों ने जमकर बवाल किया है. जिला प्रशासन द्वारा पोखर की साफ सफाई अभी तक नहीं किए जाने की वजह से नाराज लोगों ने हंगामा किया है.
महादलित टोला के लोगों ने पोखर की साफ सफाई को लेकर रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. उनकी मांग थी कि जबतक बिहार सरकार के मंत्री आलोक रंजन, जिला प्रशासन के अधिकारी और नगर परिषद के अधिकारी पोखर को साफ नहीं करवाएगी तब तक वे लोग विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे. स्थानीय पवन शर्मा की मानें तो झपरा टोला वार्ड नं- 39 में जो पोखर है, उसकी सफाई नहीं करवाई गई है. इस वजह से छठ व्रती महिला को परेशानी होगी.