Bihar Lockdown: बिहार में 5 जून तक बढ़ सकता है लॉकडाउन, 24 घंटे में मिले सिर्फ 4,375 नए संक्रमित
ABP News
पहली बार लगाए गए लॉकडाउन की मियाद 15 मई तक थी जिसे बढ़ाकर फिर 25 तक फिर किया गया. बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 45 हजार से भी कम, अब तक 6 लाख से अधिक हो चुके हैं स्वस्थ.
पटना: बिहार में नए कोरोना के नए केस में आ रही कमी को देखते हुए सरकार लॉकडाउन को बढ़ाने पर विचार कर रही है. सूत्रों के अनुसार, बिहार में पांच जून तक सरकार लॉकडाउन बढ़ सकती है. शनिवार को बिहार में करीब 39 दिनों के बाद जाकर 4,375 केस मिले हैं. इससे पहले शुक्रवार को 5,154 संक्रमित मिले थे, यह आंकड़ा भी करीब एक महीने के बाद जाकर आधे से कम हुआ था. क्योंकि बीते महीने यानी अप्रैल में 21 तारीख को कुल 12,222 संक्रमित मिले थे. 25 मई के पहले ही सरकार के पास जाएगा प्रस्तावMore Related News