Bihar Liquor Ban: 10 महिने में पुलिस ने जब्त की 38 लाख लीटर से अधिक शराब, 62 हजार से ज्यादा लोगों की हुई गिराफ्तारी
ABP News
अवैध शराब की बरामदगी मामले में बिहार का वैशाली जिला पहले नंबर पर है. इसके बाद पटना, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद और मधुबनी क्रमशः हैं. वहीं, गिरफ्तारी के मामले में पटना टॉप पर है.
पटना: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. शराब पीना, पिलाना, बेचना और रखना कानून के दायरे में आता है. हालांकि, कानून के होने के बावजूद कई लोग अवैध शराब के कारोबार में जुटे हुए हैं. इधर, बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटा हुआ है. पुलिस कार्रवाई का नतीजा ये है कि बिहार में इस साल जनवरी से अक्टूबर महीने ने बीच पुलिस ने 32 लाख लीटर से भी अधिक शराब जब्त की है. वहीं, 62 हज़ार से अधिक लोगों को पुलिस ने दबोचा है.
कानून के तहत लगभग 50 हजार मामले दर्ज
More Related News