Bihar Flood: बाया नदी में डूबी पशुओं के चारे से भरी नाव, SDRF की तत्परता से बची लोगों की जान
ABP News
एसडीआरएफ की टीम ने सभी नाव सवार लोगों को पानी से निकाल कर दूसरे नाव की मदद से अखाड़ा घाट भेज दिया. वहीं, मवेशियों के चारे को भी एक अन्य नाव के सहारे घाट पर भिजवाया.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिला में गुरुवार को गंगा की सहायक बाया नदी में मवेशियों का चारा लेकर जा रही नाव डूब गई. नाव पर चारा के साथ पांच ग्रामीण भी सवार थे, जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है. घटना विद्यापतिनगर प्रखंड के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत की है, जहां गांव के ही उदय राय, दिनेश राय, सोगारथ राय, गौतम कुमार और पिंकू कुमार नाव के सहारे अपने घर से मवेशियों का चारा लेकर अखाड़ा घाट शिवालय पर जा रहे थे. स्थानीय प्रशासन को दी सूचनाMore Related News