Bihar Flood: देखते-देखते नदी में समा गई मस्जिद, कटाव से सहमे गांव के लोग, मदद की लगाई गुहार
ABP News
ग्रामीणों का आरोप है कि दशकों से ये इलाका कटाव की मार झेल रहा है. लेकिन सरकार द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इस आपदा में कोई सुध तक लेने तक नहीं आता.
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के तटीय इलाके में नदियां उफान पर हैं. पानी की तेज धार की वजह से कटाव का सिलसिला जारी है. तेजी से हो रहे कटाव की वजह से ग्रामीण सहम गए हैं. कटाव का भयावह रूप शुक्रवार को पूर्णिया के बायसी प्रखंड के चनकी ताराबाड़ी गांव में देखने को मिला, जहां एक अर्ध निर्मित मस्जिद कटाव की वजह से चंद सेकेंडों में कनकई नदी में समा गई. ये देख ग्रामीण डर गए. मस्जिद के ठीक सटे एक मकान भी है. ग्रामीणों की मानें तो यही परिस्थिति रही तो जल्द ही मकान भी नदी में विलीन हो जाएगा. दरअसल, मकान के नीचे की जमीन कट कर नदी में समा चुकी है. मकान का आधा हिस्सा कट गया है. शेष हिस्सा बचा हिस्सा किसी तरह लटक रहा है.More Related News