Bihar Crime: स्टेशनरी दुकान में लूटपाट के दौरान व्यवसायी गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
ABP News
गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने बताया कि व्यवसायी की हत्या मामले में पुलिस गंभीर है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित की गई है. एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी शुरू कर दी है.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाने के सिरिसिया बाजार में बुधवार की रात स्टेशनरी दुकान में लूटपाट के दौरान विरोध करने पर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद अपराधियों ने दुकान से 15 हजार रुपये लूटे और फिर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये. मृतक व्यवसायी बाबू सिरिसिया गांव के रहने वाले बबलू सिंह के 42 वर्षीय पुत्र हरिराम सिंह थें. हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.
वहीं, व्यवसायी के हत्या की सूचना मिलने पर कुचायकोट, विशंभरपुर और नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस स्थानीय लोगों और परिजनों के सहयोग से मृतक व्यवसायी के शव को रात में ही सदर अस्पताल में लेकर पहुंची गयी. हालात को देखते हुए डीएम के आदेश पर रात में पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी.