Bihar Crime: ‘बिटकॉइन’ से पैसे कमाने का झांसा देकर युवक ने की करोड़ों की ठगी, परिवार के साथ हुआ फरार
ABP News
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रामपुर-जलालपुर गांव की घटना. गांव के वार्ड-9 के रहने वाले पंकज कुमार चौधरी ने ग्रामीणों को दिया झांसा. थाने में दर्ज कराई गई है शिकायत.
समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रामपुर-जलालपुर गांव में बिटकॉइन के नाम पर हजारों लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है. गांव के वार्ड-9 के रहने वाले पंकज कुमार चौधरी ने ग्रामीणों के साथ करीब सौ करोड़ की ठगी की फिर अपने परिवार के साथ गांव छोड़कर फरार हो गया. उसके फरार होने के बाद अब लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. इस मामले में पीड़ितों ने अब थाने में शिकायत दर्ज कराई है. ग्रामीणों के अनुसार, 2017 में ही पंकज ने अपने सगे-संबंधियों व गांव के ही तीन दोस्त शिवम चौधरी, अमित कुमार उर्फ मिथुन और सौरभ कुमार के साथ मिलकर ग्रामीणों से बिटकॉइन में निवेश व गांव में अस्पताल निर्माण की बात कहते हुए कम से कम एक लाख रुपये के निवेश के एवज में दस हजार रुपये प्रतिमाह देने का झांसा दिया. उसके झांसे में आकर ग्रामीणों ने निवेश करना शुरू कर दिया.More Related News