Bihar: Chirag Paswan को लग सकता है झटका, BJP छोड़ LJP में गए नेताओं की होगी 'घरवापसी'!
Zee News
विधान सभा चुनाव में एलजेपी (LJP) जहां एक सीट पर ही जीत दर्ज कर सकी, जबकि भाजपा NDA में सबसे अधिक सीट जीतकर बड़े भाई की भूमिका में पहुंच गई है. ऐसी स्थिति में भाजपा को छोड़कर LJP में जाने वाले नेताओं ने अब नरमी दिखाना शुरू कर दी है.
पटना: बिहार विधान सभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से अलग होकर चुनाव लड़ने वाले चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) इन दिनों संकट के दौर से गुजर रही है. एलजेपी के इकलौते विधायक राजकुमार सिंह के जेडीयू (JDU) का दामन थाम लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी एलजेपी में सेंध लगाने की तैयारी में है. विधान सभा चुनाव के ठीक पहले भाजपा (BJP) के कई नेताओं ने टिकट नहीं मिलने या पार्टी से नाराजगी के कारण पार्टी छोड़कर चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी एलजेपी (LJP) का दामन थाम लिया था. उस समय इसे लेकर भाजपा की सहयोगी पार्टी जेडीयू (JDU) ने नाराजगी भी जताई थी.More Related News