Biden से मिले Ashraf Ghani, Afghanistan से US Troops की वापसी पर जताई चिंता; कहा-‘दोनों पर होगा असर’
Zee News
जो बाइडेन (Joe Biden) और अशरफ गनी (Ashraf Ghani) की मुलाकात व्हाइट हाउस में ऐसे समय पर हुई है, जब अमेरिकी सैनिक दो दशकों से अधिक के अभियान के बाद अफगानिस्तान छोड़ रहे हैं. अमेरिका पहले ही अफगानिस्तान से अपने आधे से ज्यादा सैनिकों को वापस बुला चुका है.
वॉशिंगटन: अफगानिस्तान (Afghanistan) के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) ने वॉशिंगटन में यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन (Joe Biden) से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर बातचीत हुई. इस दौरान, अशरफ गनी ने कहा कि अफगान से अमेरिकी सैनिकों (American Troops) की वापसी के फैसले से दोनों पक्षों पर प्रभाव पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि बाइडेन का निर्णय एक परिवर्तनकारी निर्णय है, जिसका अफगानिस्तान के लोगों और क्षेत्र में रहने वाले अमेरिकी नागरिकों पर व्यापक प्रभाव पड़ सकता है. हालांकि, उन्होंने सैनिकों की वापसी में देरी का कोई अनुरोध नहीं किया. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) ने कहा कि अमेरिका (America) के साथ चर्चा बहुत उपयोगी रही है और इस क्षेत्र के देशों को सत्ता में बने रहने के लिए अफगान सरकार का समर्थन करना चाहिए न कि अन्य ताकतों का. उन्होंने कहा कि बाइडेन ने स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका अफगानिस्तान को सुरक्षा और मानवीय सहायता देना जारी रखेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि अफगान सुरक्षा बलों ने दक्षिणी और उत्तरी अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे वाले कई जिलों को अपने नियंत्रण में ले लिया है.More Related News