BHU के वैज्ञानिकों का दावा: कोरोना से उबरने वालों के लिए वैक्सीन की एक डोज ही काफी, PM को लिखी चिट्ठी
Zee News
बीएचयू के जूलॉजी विभाग के प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे ने बताया कि हाल ही में उन्होंने अपनी टीम के साथ 20 लोगों पर पायलट रिसर्च किया. यह रिसर्च अमेरिकी जर्नल साइंस इम्युनोलॉजी में प्रकाशन के लिए भी भेजा गया है.
वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के वैज्ञानिकों ने अपने शोध में यह पाया है कि एक बार कोरोना संक्रमित होकर ठीक हो चुके व्यक्ति के लिए कोविड वैक्सीन की एक डोज ही काफी है. वैज्ञानिकों का दावा है कि कोरोना संक्रमण से उबरने वाले लोगों में वैक्सीन की पहली डोज 10 दिन के अंदर पर्याप्त एंटीबॉडी बना देती है. बीएयचू के जूलॉजी और न्यूरोलॉजी विभाग ने किया रिसर्च बीएचयू वैज्ञानिकों के हवाले से दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक चूंकि ऐसे व्यक्ति के अंदर वायरस के खिलाफ पहले से एंटीबॉडी मौजूद रहती है और वैक्सीन की एक खुराक के बाद अधिक एंटीबॉडी बनती है, जो संक्रमण से लड़ने में कारगर होती है. जो एक भी बार कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुए हैं उनमें कोविड वैक्सीन लगने के बाद एंटीबॉडी बनने में 3 से 4 हफ्ते का समय लगता है.More Related News