Bharat Biotech ने जारी किए COVAXIN के तीसरे चरण के Trial के Result, Delta वेरिएंट के खिलाफ भी 65.2% असरदार
Zee News
भारत में विकसित की गई कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के अधिकारिक नतीजे जारी हो गए हैं और यह वैक्सीन कोरोना के खिलाफ 77.8 फीसदी प्रभावी पाई गई है. वहीं डेल्टा वेरिएंट के संक्रमण से बचाने में 65.2 असरदार साबित हुई है.
नई दिल्ली: भारतीय कोविड वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर आई है. भारत बायोटेक ने अपनी कोविड वैक्सीन COVAXIN के तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजे अधिकारिक रूप से जारी कर दिए हैं. इनके मुताबिक COVAXIN को कोरोना के खिलाफ 77.8% प्रभावी पाया गया है. वहीं खतरनाक डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ यह 65.2% असरदार है. तीसरे चरण के ट्रायल में कुल 24,419 लोगों को शामिल किया था जिसमे से 12,221 लोगों को असली वैक्सीन के दोनों डोज दिए गए थे और 12,198 लोगों को प्लेसिबो दी गई थीं. कोरोना वायरस के गंभीर संक्रमण के शिकार हुए लोगों की बात करें तो कोवैक्सीन इसके खिलाफ 93.4% प्रभावी पाया गया है. कंपनी ने अधिकारिक नतीजे जारी करते हुए बताया कि तीसरे चरण के ट्रायल में भाग लेने वाले 16,973 लोगों को दोनों डोज (असली वैक्सीन या प्लेसिबो) देने के बाद कम से कम 2 हफ्तों तक उनकी सेहत पर नजर रखी गई. इस फॉलोअप में पाया गया कि 130 वॉलंटियर्स को कोविड संक्रमण हुआ, उसमें से 24 लोग ऐसे थे जिन्हें असली वैक्सीन के दोनों डोज लगने के बाद COVID हुआ था, वहीं 124 वॉलंटियर्स को प्लेसिबो लगने के बाद कोविड हुआ था.More Related News