Bharat Bandh: देहरादून में भारत बंद का ज्यादा असर नहीं, जानें- उत्तराखंड के अन्य इलाकों का हाल
ABP News
Bharat Bandh in Dehradun: भारत बंद का देहरादून में बहुत ज्यादा असर नहीं दिखाई दिया. रूद्रपुर और उधम सिंह नगर जनपद में भारत बंद का असर देखने को मिला.
Bharat Bandh in Uttarakhand: कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने आज भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया है जिसका उत्तराखंड (Uttarakhand) में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. भारत बंद का राजधानी देहरादून (Dehradun) में भी बहुत ज्यादा असर नजर नहीं आया. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उत्तराखंड इकाई के कई कार्यकर्ता घंटाघर पर इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति पर पहुंचे, जहां उन्होंने पहले बडोनी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और फिर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
हालांकि भारत बंद का देहरादून में बहुत ज्यादा असर नहीं दिखाई दिया. सभी बाजार खुले नजर आए. भारतीय किसान यूनियन की प्रदेश प्रभारी उषा तोमर ने कहा कि भारत बंद के लिए किसी से कोई जबर्दस्ती नहीं की गई है, सभी से आवाहन किया गया था कि वह भारतीय किसान यूनियन का भारत बंद में समर्थन करें. उषा तोमर ने कहा कि व्यापारियों ने अपनी मर्जी से समर्थन दिया है. बंद के दौरान जनता की भी परेशानियों को देखते हुए किसी भी दुकानदार या व्यापारी पर बंद के लिए दबाव नहीं डाला जा रहा है.