Bharat Bandh: कृषि कानून के खिलाफ में भारत बंद, बिहार के आरा में माले ने किया सड़क जाम
ABP News
आज किसान आंदोलन के 300 दिन पूरे हो रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा में कुल 40 किसान संगठन शामिल हैं. इसके अलावा कई राजनीति पार्टियों ने भी इस भारत बंद का समर्थन किया है.
आराः केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ तमाम विपक्षी पार्टियों ने सोमवार किसानों के समर्थन में भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया है. किसानों के समर्थन में कई पार्टियां बिहार में भी समर्थन में उतरी हैं. आरा में माले के कार्यकर्ता और नेता सुबह से ही सड़कों पर हैं. आरा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर अपना विरोध जता रहे हैं. बंद के दौरान एनएच-30 पर वाहनों की कतार लग गई है.
भारत बंद के समर्थन में आरा में उतरे माले के लोगों ने कृषि कानून के विरोध के साथ-साथ मंहगाई, बिजली बिल, रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर भी नाराजगी जताई. कोरोना काल में मारे गए सभी मृतकों के परिजनों को मुआवजा, स्वास्थ्य उपकेंद्रों सहित सभी अस्पतालों की स्थिति में सुधार, जीडीपी का छह प्रतिशत स्वास्थ्य पर खर्च, 19 लाख रोजगार देने का वादा पूरा करने की मांग की.