Bhadrapada 2021: भाद्रपद मास 20 सितंबर को हो रहा है खत्म, जानें इस माह में क्या करें, क्या न करें?
ABP News
Bhadrapada Month 2021: भाद्रपद मास 23 अगस्त को शुरू हुआ था और 20 सितंबर 2021 को खत्म होगा. धार्मिक कार्यों को करने की दृष्टि से आइये जानें इस पवित्र मास में क्या करने चाहिए और क्या नहीं करने चाहिए?
Bhadrapada Month 2021: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार भाद्पद मास वर्ष का छठा महीना और चतुर्मास का दूसरा महीना है. इसे भादो भी कहते है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह मास अगस्त-सितंबर महीने में आता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास 23 अगस्त 2021 को शुरू हुआ था और 20 सितंबर 2021 को खत्म होगा. धार्मिक कार्यों को करने की दृष्टि से यह पावन मास अति उत्तम होता है. पुराणों में इस पवित्र मास को भक्ति और मुक्ति का मास कहा जाता है. इस मास कई महत्वपूर्ण त्योहार भी पड़ते हैं जिनमें व्रत रखने के साथ –साथ पूजा अर्चना का विशेष अवसर प्राप्त होता है.More Related News