Best Stocks To Buy: अभी खरीदने लायक हैं ये तमाम शेयर, बाजार में गिरावट से बेहतर मौका!
AajTak
कई इन्वेस्टर्स, एनालिस्ट और ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि बाजार में आई हालिया गिरावट ने शेयर खरीदने का अच्छा मौका तैयार किया है. आइए जानते हैं, वे कौन से शेयर हैं, जिनसे इन्हें कमाई की उम्मीद है...
कई सालों की सबसे ज्यादा महंगाई (Inflation) और वैश्विक आर्थिक मंदी (Recession) की आशंका के चलते दुनिया भर के शेयर बाजार (Share Market) गिर रहे हैं. इस साल अब तक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 10 फीसदी तक के नुकसान में हैं. चाहे ब्लू चिप शेयर हों या मिडकैप-स्मॉलकैप सभी का एक जैसा हाल बना हुआ है. हालांकि इसके बाद भी कई मार्केट एक्सपर्ट बुलिश बने हुए हैं. टॉप ब्रोकरेज फर्म बाजार में आई गिरावट को स्टॉक्स खरीदने का बढ़िया मौका बता रहे हैं. आइए जानते हैं कि टॉप ब्राकरेज फर्म के हिसाब से अभी किन शेयरों को खरीदना फायदेमंद हो सकता है...
एंजल ब्रोकिंग को पसंद ये 5 शेयर
ब्रोकरेज फर्म एंजल ब्रोकिंग (Angel Broking) के अनुसार, Amber Enterprises ऐसे ही शेयरों में शामिल है. ब्रोकरेज फर्म ने इसे 3,850 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जबकि फिलहाल ये शेयर 2,281 रुपये के आसपास है. यानी यह स्टॉक 69 फीसदी तक ऊपर जा सकता है. अंबर एंटरप्राइजेज रूम एयर कंडीशनर्स के आउटसोर्स मैन्यूफैक्चरिंग स्पेस में मार्केट लीडर की भूमिका में है.
इसी तरह एंजल ब्रोकिंग को फॉर्जिंग कंपनी Ramkrishna Forgings से भी काफी उम्मीदें हैं. 164 रुपये वाले इस स्टॉक को ब्रोकरेज फर्म ने 256 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यानी इस स्टॉक में आने वाले समय में 56 फीसदी की तेजी आने की संभावना है. एंजल ब्रोकरेज का मानना है कि मध्यम और भारी व्यावसायिक वाहनों की डिमांड आने से इस कंपनी को बड़ा फायदा हो सकता है.
एंजल ब्रोकिंग को स्टोव क्राफ्ट से भी उम्मीदें हैं. यह कंपनी Pigeon और Gilma ब्रांड नाम से प्रेशर कुकर, एलपीजी स्टोव, नॉन-स्टिक कुकवेयर आदि बनाती है. पिछले दो साल से यह कंपनी बाजार की तुलना में बेहतर परफॉर्म कर रही है. एंजल ब्रोकिंग के अनुसार, इस कंपनी का सटॉक आने वाले समय में 805 रुपये तक जा सकता है, जबकि अभी इसकी कीमत 552 रुपये है. इसका मतलब हुआ कि यह स्टॉक 45 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
एंजल ब्रोकिंग ने Suparjit Engineering से भी संभावनाएं व्यक्त की है. यह कंपनी घरेलू ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरर्स को ऑटोमोटिव केबल्स सप्लाई करती है. कंपनी ने पिछले कुछ साल के दौरान तेजी से पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. इसके शेयर की मौजूदा कीमत 317 रुपये है. एंजल ब्रोकिंग ने इसे 485 रुपये का टारगेट दिया है. इसका मतलब हुआ कि इस स्टॉक में 53 फीसदी रिटर्न देने की क्षमता है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.