Bengal Elections 2021: कूचबिहार में 5 की मौत, सुरक्षाबलों पर गोली चलाने का आरोप
Zee News
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) के चौथे चरण में 44 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिले में आज वोटिंग हो रही है. इस वोटिंग के दौरान राज्य से हिंसा की भी खबरें आ रही हैं. कूचबिहार के माथाभांगा इलाके में हिंसा के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें बीजेपी का एक कार्यकर्ता भी शामिल है. टीएमसी ने सुरक्षाबलों पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. चुनाव ओयोग ने इस तफसीली रिपोर्ट मांगी है. चुनाव आयोग का बयान चुनाव आयोग ने कहा कि शीतलकुची में 300-400 उपद्रवियों ने केंद्रीय बलों को घेर लिया था. CISF ने बचाव के लिए गोली चलाई. आयोग का कहना है कि दो गुटों के बीच झड़प रो रही थी. इसमें अपने बचव के लिए CISF के जवानों ने गोली चलाई.More Related News