Bell Bottom Review: अक्षय कुमार के एक्शन और लारा दत्त की एक्टिंग के साथ कसा हुआ डायरेक्शन एक पल के लिए भी पलक नहीं झपकने देता
ABP News
फिल्म बेल बॉटम की कहानी को आप सच्ची घटना पर आधारित नहीं कह सकते, लेकिन हां अगर इसे सच्ची घटना से प्रेरित कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा.
Bell Bottom Review: बेल बॉटम एक बॉलीवुड एक्शन-ड्रामा है. फिल्म ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म की कहानी ये ज्यादा इसमें लारा दत्ता के लुक ने वाहवाही बटोरी है. फिल्म को कोरोना के बाद थिएटर पर रिलीज किया गया है. ऐसे में इस फिल्म में मनोरंजन परोसने की जिम्मेदारी कहीं ज्यादा बढ़ जाती है जिसे मेकर्स ने बखूबी निभाया है. ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाहॉल तक खिंचने में कामयाब दिखाई दे रही हैं. ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म को देखने के प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले यहां पढ़े फिल्म का पूरा रिव्यू: स्टोरी लाइनकी भगनानी और निखिल आडवाणी के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी 1984 के एक हाईजैकिंग की घटना पर सेट की गई है. अक्षय कुमार फिल्म में अंशुल का किरदार निभा रहे हैं जिसका कोड नेम बेल बॉटम है, वो रॉ में एकमात्र जासूस है. वो हाईजैकिंग का सामना करने के एक्सपर्ट है और उन्होंने इसी की पढ़ाई करने में खुद को सपर्पित किया है. सात सालों में भारत के पांचवें अपहरण के बाद, तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (जिनका किरदार निभाया है लारा दत्ता ने) ने बातचीत को छोड़ दिया और फैसला किया कि वह नौकरी के लिए एकमात्र व्यक्ति है जो एक बार और सभी के लिए राष्ट्र के संकट को समाप्त कर देगा.More Related News