Beijing Olympics: चीन की चालबाजी को करारा जवाब, आज बीजिंग विंटर ओलंपिक के ओपनिंग सेरेमनी में शामिल नहीं होगा भारत
ABP News
Boycott of Beijing Winter Olympics: गलवान संघर्ष में घायल हुए PLA सैनिक ची फबाओ को बीजिंग ओलंपिक में टॉर्च बियरर बनाने पर भारत ने कड़ा रुख अपनाया है.
Beijing Winter Olympics 2022: चीन की राजधानी बीजिंग में समर ओलंपिक्स के आयोजन के 14 साल बाद विंटर ओलंपिक गेम्स (Winter Olympic Games) का आयोजन किया जा रहा है. पूरी दुनिया की नजरें 24वें विंटर ओलिंपिक गेम्स पर होंगी. लेकिन भारत ने घोषणा की है कि चीन की राजधानी में होने वाले 2022 विंटर ओलंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह में उसके शीर्ष राजनयिक शामिल नहीं होंगे.
विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा कि चीन ने ओलंपिक जैसे आयोजन को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की है, जो खेदजनक है. उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास प्रमुख बीजिंग ओलंपिक के न तो उद्घाटन समारोह में शरीक होंगे और ना ही समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे.