BCCI ने घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के शेड्यूल का किया ऐलान, कुल 2127 मैच खेले जाएंगे
NDTV India
आईपीएल और टी-20 विश्व कप के आयोजन की घोषणा होने के बाद अब बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट फैन्स को बड़ी खुशखबरी दी है
आईपीएल और टी-20 विश्व कप के आयोजन की घोषणा होने के बाद अब बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट फैन्स को बड़ी खुशखबरी दी है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के साथ सभी आयु वर्ग के अपने घरेलू टूर्नामेंटों का आयोजन मौजूदा सत्र में करेगा जिसकी घोषणा शनिवार को की गयी. बीसीसीआई के कार्यक्रम में 2021-22 घरेलू सत्र (Domestic Season 2021-22) में कुल 2127 मैचों का आयोजन प्रस्तावित है, जिसमें सबसे अहम माने जाने वाले रणजी ट्राफी का आयोजन 16 नवंबर से होगा, कोरोना वायरस महामारी के कारण बीसीसीआई को पिछले सत्र में रणजी ट्रॉफी को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा था और उसने इस दौरान किसी भी आयु वर्ग के टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया था.More Related News