Basti Flood: सरयू का जलस्तर बढ़ने से तटबंध पर बढ़ा दबाव, कई गांव में बाढ़ का संकट गहराया
ABP News
Flood in Basti: बैराज से छोड़े गये पानी से सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. साथ ही कई गांवों पर बाढ़ का संकट गहरा गया है.
Flood in Basti: शारदा, सरयू और गिरजा बैराज से छोड़े गये पानी से सरयू नदी का जलस्तर पूरे ऊफान पर है. नदी का जलस्तर बढने के कारण अतिसंवेदनशील तटबंध कटरिया चांदपुर व गौरा सैफाबाद तटबंध पर नदी का तेज दबाव बना हुआ है. वहीं, नदी का जलस्तर अभी और बढ़ने का अनुमान है. केन्द्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार कल शाम तक आठ बजे नदी का जलस्तर 93•18 सेन्टीमीटर पर रिकार्ड किया गया, जो की ड्रेजर लेवल 92•73 से 45 सेन्टीमीटर ऊपर पहुंच गया. नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी और तटबंध के बीच बसे सूविखा बाबू ,टेढवा, माझा किताअव्वल ग्राम पंचायत के आधा दर्जन पूरवे बाढ़ के पानी से पूरी तरह से घिर गये हैं.
दलित बस्ती भी आंशिक रूप से घिरने लगी है
More Related News