Barabanki Flood News: सरयू नदी में आई बाढ़ से हजारों बीघा फसल जलमग्न, खेतों में दौड़ रही नावें
ABP News
Barabanki Flood: बाढ़ के कारण जहां लोगों को परेशानी तो हो ही रही हैं बच्चों की पढ़ाई भी पूरी तरह से बाधित है. वहीं बाढ़ के कारण जानवरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Barabanki Flood: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में (घाघरा) सरयू नदी में आई बाढ़ से जिले के रामनगर, सिरौलीगौसपुर और फतेहपुर सहित रामसनेहीघाट तहसील के कुछ गांव बाढ़ की चपेट में आये हैं. पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के चलते नेपाल से छोड़े गए सरयू नदी में पानी की वजह से लगातार यहां के तराई वासियों के लिए मुसीबत बन गयी है. ये कोई पहला मामला नही हैं जब इनके आशियाने डूबे हैं. हर वर्ष इसी तरह तबाही का मंजर इन्हें देखना पड़ता हैं. एबीपी गंगा संवाददाता सतीश कश्यप सरयू नदी में आई बाढ़ की ग्राउंड रिपोर्टिंग करने जब पहुँचें तो लोंगो ने अपना दर्द बयां कर अपनी मजबूरियों गिनाया. नेपाल से 3.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से बाराबंकी जिले में सरयू नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. आपको बता दें इस वक्त सरयू नदी खतरे के निशान से 34 सेंटिमीटर ऊपर बह रही हैं. एलग्रिन ब्रिज पर बने कंट्रोल रूम के अनुसार सरयू नदी अगर और उफनती है तो करीब दो दर्जन गांव फिर पानी की चपेट में आ जाएंगे.More Related News