Bank Holidays June 2021: बैंक का काम निपटाना है तो हो जाइए अलर्ट, जून में 9 दिन बैंक रहेंगे बंद
Zee News
कोरोना महामारी की वजह से देश भर के ज्यादातर बैंक अपनी सेवाएं ऑनलाइन दे रहे हैं, बेहद जरूरी कामों के लिए ही ग्राहकों को ब्रांच जाने की सलाह दी जा रही है.
Bank Holidays in June 2021: कोरोना महामारी की वजह से देश भर के ज्यादातर बैंक अपनी सेवाएं ऑनलाइन दे रहे हैं, बेहद जरूरी कामों के लिए ही ग्राहकों को ब्रांच जाने की सलाह दी जा रही है. कई बैंक बैंकिंग सेवाओं की होम डिलिवरी भी कर रहे हैं, ताकि उनके ग्राहक और बैंकिंग स्टाफ कोरोना महामारी से सुरक्षित रह सकें. ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी है कि जून में कब कब बैंक खुले हैं और कब बंद हैं, ताकि उस हिसाब से आप बैंक से जुड़े कामों को निपटा सकें. Reserve Bank of India (RBI) की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक जून 2021 में बैंक कुल 9 दिन बंद रहेंगे. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. इसके अलावा बैंकों में तीन बार ऐसे मौके आएंगे जब अलग अलग त्योहारों की वजह से बंद रहेंगे. हालांकि उस दिन सभी बैंक एक साथ बंद नहीं रहेंगे, क्योंकि ये त्योहार राज्य विशेष होंगे. यानी जिस राज्य में इन त्योहारों को मनाया जाता है वहां के बैंक ही बंद रहेंगे.More Related News