Bangladesh में इस्कॉन मंदिर पर हमला, घटनास्थल का वीडियो आया सामने
AajTak
बांग्लादेश में एक बार फिर हिंदू समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया है. दरअसल, नोआखली जिले के बेगमगंज में शुक्रवार को भीड़ ने कथित तौर पर इस्कॉन मंदिर पर हमला कर दिया. इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई, जिसका शव शनिवार सुबह मंदिर परिसर के तालाब से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान 26 वर्षीय पार्था चंद्र दास के रूप में हुई है. इसके अलावा इस हमले में करीब चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं. घटनास्थल का वीडियो आया सामने आया है. स्थानीय इस्कॉन मंदिर के अधिकारियों के अनुसार, भीड़ ने शुक्रवार को कोमिला शहर के इस्कॉन मंदिर परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की. इस्कॉन के संस्थापक श्रीला प्रभुपादा की मूर्ति और जगन्नाथ रथ को आग लगा दी. साथ ही वहां खड़ी कुछ मोटरसाइकिलों को भी आग के हवाले कर दिया. भीड़ ने मंदिर के निवासियों को बेरहमी से पीटकर उनपर भी चाकुओं से हमला किया. देखें ये वीडियो.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.