Baba Ramdev का दावा: पतंजलि ने विदेशी कंपनियों को पछाड़ा, 100 से ज्यादा रिसर्च दवा तैयार की
Zee News
योग गुरु स्वामी रामदेव (Ramdev) ने मंगलवार को दावा किया पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth) ने भारत को आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा कायम की और और देश की आर्थिक समृद्धि में बड़ा योगदान किया. विदेशी कंपनियों को पछाड़ा बाबा रामदेव (Ramdev) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पतंजलि
हरिद्वार: योग गुरु स्वामी रामदेव (Ramdev) ने मंगलवार को दावा किया पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth) ने भारत को आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा कायम की और और देश की आर्थिक समृद्धि में बड़ा योगदान किया. बाबा रामदेव (Ramdev) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth) ने हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) को छोड़कर सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि साल 2025 तक हिंदुस्तान यूनिलीवर को भी हम पीछे छोड़ देंगे.More Related News