Azadi Ka Amrit Mahotsav: आज़ादी के 75 साल का यूं जश्न मना रहे हैं ITBP के जवान, इटानगर से दिल्ली के राजघाट तक निकाली साइकिल रैली
ABP News
Azadi Ka Amrit Mahotsav: भारत-चीन संघर्ष के बाद देश की उत्तरी सीमाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए 24 अक्टूबर 1962 को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) का गठन किया गया था.
Azadi Ka Amrit Mahotsav: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने पश्चिम बंगाल के ईटानगर से दिल्ली के राजघाट तक 'आजादी का अमृत महोत्सव' पर साइकिल रैली आयोजित की. इस साइकिल रैली की शुरुआत पूर्व सीमा 'इकबाली' से हुई, यह 2 अक्टूबर को राजघाट में समाप्त होगी. आईटीबीपी डिप्टी कमांडेंट अभिनव ने बताया, "यह रिले साइकिल रैली ईटानगर से शुरू हुई. यह ईटानगर से राजघाट दिल्ली जा रही है. यह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा संचालित किया जा रहा है. हम 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, जिसे स्वतंत्रता का शुभ पर्व कहा जाता है. मेरे साथ टीम में 24 सदस्य हैं. टीम अपने दौरे पर कई कार्यक्रम भी आयोजित करेगी जैसे वृक्षारोपण, स्वच्छता की शुरुआत, हम कपड़े भी वितरित करेंगे. हम देशभक्ति फिल्मों का भी आयोजन करेंगे. मैं इस टीम का नेतृत्व कर रहा हूं. इसे ITBP साइकिल रिले रैली के नाम से चलाया जा रहा है."More Related News