Ayushmann Khurrana की फिल्में नहीे देखते उनके बच्चे, जानिए क्यों
ABP News
इस बात पर कौन यकीन कर सकता है कि आयुष्मान की फिल्मों को उनके बच्चे ही पसंद नहीं करते. आलम ये था कि अपने पापा की फिल्में देख वो खुश होने की बजाय डिप्रेस हो गए थे जिसकी वजह से आयुष्मान बच्चों को अपनी फिल्मों से दूर ही रखना पसंद करते हैं.
पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’ से लेकर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की आखिरी रिलीज ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ तक कोई भी फिल्म उठाकर देख लीजिए आपको केवल धमाकेदार, सुपरहिट और अनूठी लाजवाब फिल्मों का अंबार मिलता है. यही कारण है कि इंडस्ट्री में आयुष्मान की अपनी एक अलग पहचान है. उनकी अलग जोनर की फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है. ऐसे में इस बात पर कौन यकीन कर सकता है कि आयुष्मान की फिल्मों को उनके बच्चे ही पसंद नहीं करते. आलम ये था कि अपने पापा की फिल्में देख वो खुश होने की बजाय डिप्रेस हो गए थे, जिसकी वजह से आयुष्मान बच्चों को अपनी फिल्मों से दूर ही रखना पसंद करते हैं. लेकिन डिप्रेस होने की आखिर क्या वजह थी. चलिए बताते हैं आपको. पापा को फिल्मों में देख खुश नहीं दुखी थे बच्चेMore Related News