Ayodhya: 60 बच्चों ने दो दिन में 125 क्विंटल अनाज से बनाई भगवान राम और सीता की कलाकृति
ABP News
अयोध्या में 125 क्विंटल अनाज से भगवान राम और सीता की कलाकृति बनाई गई है. 60 बच्चों ने दो दिन में इसे तैयार किया है. कानून मंत्री बृजेश पाठक ने प्रदर्शन का उद्घाटन किया.
अयोध्या में अनाज से विश्व की सबसे बड़ी और शानदार कलाकृति बनाई गई है. कलाकृति में 125 क्विंटल अनाज का उपयोग हुआ है. 11 प्रकार के अनाज से 60 बच्चों ने 2 दिन में भगवान राम, माता सीता और हनुमान जी की कलाकृति बनाई है. कानून मंत्री बृजेश पाठक ने अयोध्या पहुंचकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. कानून मंत्री ने लोगों से इस कलाकृति को देखने के लिए अवध इंटरनेशनल स्कूल आने की अपील की है.
खिलता कमल जनकल्याण सामाजिक सेवा संस्थान के कर्ता-धर्ता सतीश गुर्जर ने बताया कि इसे बनाने में 11 प्रकार के अनाज से 60 बच्चों ने 2 दिन में 125 क्विंटल अनाज का इस्तेमाल किया है. सतीश गुर्जर ने कहा कि हमारी बहुत इच्छा थी कि अनार से हम भगवान हनुमान और सीता जी की कलाकृति बनाएं. इसके लिए अयोध्या से बेहतर जगह नहीं हो सकती थी. मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल की भी इच्छा थी कि यह कलाकृति अयोध्या में ही बने. इसके लिए हमारे टीम ने यहां पर कलाकृति बनाई है. साथ सतीश गुर्जर ने कहा कि यह कलाकृति लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज होगी.