Astrology : क्रोध पर काबू नहीं कर पाते हैं जिनकी होती है 'राशि', इस आदत के कारण उठानी पड़ती हैं बड़ी परेशानियां
ABP News
Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की शुभ-अशुभ स्थिति का मनुष्य के स्वभाव पर प्रभाव पड़ता है. क्रोध करने के पीछे कभी-कभी ग्रहों की अशुभ स्थिति का भी बड़ा हाथ होता है.
Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब पाप या क्रूर ग्रह अशुभ होते हैं तो व्यक्ति क्रोध अधिक करता है. जिस कारण उसे कभी-कभी भयंकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिन लोगों की ये राशि होती है, उन्हें इस बात पर विशेष ध्यान रखना चाहिए.
मेष राशि (Aries)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के स्वामी मंगल हैं. मंगल को ग्रहों का सेनापति माना गया है. मंगल का स्वभाव उग्र है. मेष राशि वालों की कुंडली में जब मंगल अशुभ होता है तो व्यक्ति को बहुत जल्द क्रोध आता है. जब पाप ग्रह जैसे राहु और केतु की दृष्टि पड़ती है तो ऐसा व्यक्ति अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाता है और कभी-कभी गुस्से में ऐसा कदम उठा लेता है जिस कारण उसे परेशानी उठानी पड़ती है. मेष राशि वालों को अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए. नहीं तो इस आदत के कारण मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करना ऐसे लोगों के लिए शुभ माना गया है. जिन लोगों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से आरंभ होता है, उनकी मेष राशि होती है.