AstraZeneca की कोविड वैक्सीन को बताया गया 'सुरक्षित', कई यूरोपीय देश फिर शुरू करेंगे वैक्सीनेशन
NDTV India
यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी ने इस वैक्सीन को सुरक्षित और प्रभावी बताया है. इस वैक्सीन के लगाने पर खून का थक्का जमने की बात की जा रही थी, लेकिन एजेंसी ने इन घटनाओं का वैक्सीन से कोई संबंध नहीं बताया है.
विवादों में चल रही AstraZeneca की कोविड वैक्सीन पर कई यूरोपीय देशों ने गुरुवार को कहा है कि वो इस वैक्सीन से अपने-अपने देश में फिर से वैक्सीनेशन शुरू करने जा रही है. यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी (EMA) ने इस वैक्सीन को 'सुरक्षित और प्रभावी' बताया है. इस वैक्सीन के लगाने पर खून का थक्का जमने की बात की जा रही थी, लेकिन एजेंसी ने कहा है कि इस वैक्सीन का ऐसी घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं है. इस वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर कई दिनों से बहस चल रही थी.More Related News