Assembly Election: विपक्ष की ओर से AAP को 'पर्यटन पार्टी' कहे जाने पर क्या बोले केजरीवाल, abp न्यूज़ पर दिया हर सवाल का जवाब
ABP News
Arvind Kejriwal in Assembly Election: हमारे सीएम कैंडिडेट अजय कोठियाल वहीं उत्तराखंड में पैदा हुये, बिना किसी पावर के उन्होंने 10 हज़ार बच्चों को भर्ती कराया है.
Assembly Election: उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यहां आम आदमी पार्टी (AAP) पहली बार विधानसभा चुनाव (Assembly Election) लड़ेगी. इस बीच एबीपी को दिए एक इंटरव्यू में AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इन दोनों राज्यों के बारे में बातचीत की. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) के लोगों ने 10 साल बीजेपी को दिये और 10 साल कांग्रेस को दिये, लेकिन बदले में इन पार्टियों ने लोगों को कुछ नहीं दिया. बस उत्तराखंड को लूटा है. इस बार एक नई पार्टी है जिसने दिल्ली में खूब काम कर के दिखाया है. हम चाहते हैं कि उत्तराखंड और गोवा एकबार हमारी सरकार को मौक़ा दे. केजरीवाल आगे कहते हैं कि गोवा में भी 27 साल कांग्रेस को मिले 15 साल बीजेपी को मिले लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया. हमें मौक़ा मिलेगा तो हम सब बदल कर रखे देंगे.
उत्तराखंड में विपक्षी पार्टियां आपको पर्यटन पार्टी कहती है, फ़्री की राजनीति करने का आरोप लगाते हैं. इस सवाल के जवाब में केजरीवाल कहते हैं, 'मैं तो दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं, दिल्ली में काम करता हूं. लेकिन हमारे सीएम कैंडिडेट अजय कोठियाल वहीं उत्तराखंड में पैदा हुये, बिना किसी पावर के उन्होंने 10 हज़ार बच्चों को भर्ती कराया है, सोचिये अगर वो सीएम बन गये तो 10 लाख बच्चों को भर्ती करा देंगे. केजरीवाल ने कहा कि अगर हमारी पार्टी ने राजधानी में लोगों को फ़्री इलाज, अच्छे स्कूल, बच्चों को फ़्री में शिक्षा दिया है तो क्या ग़लत किया? मुझे लगता है कि दूसरी पार्टियों को भी यही करना चाहिए.