Assam Floods: असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, 21 जिलों के 950 गांव बुरी तरह प्रभावित
ABP News
Assam Floods: असम में बाढ़ के कारण 21 जिलों के 950 से ज्यादा गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. जिसके कारण 3 लाख 63 हजार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Assam Floods: असम में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. फ्लड रिपोर्टिग एंड इनफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम के मुताबिक, राज्य के 21 जिलों में 950 से ज्यादा गांव बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित हुए हैं. बाढ़ के कारण तकरीबन 3 लाख 60 हजार से ज्यादा की आबादी परेशानी का सामना कर रही है. फ्लड रिपोर्टिग एंड इनफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार राज्य में कुल 44 राहत शिविर खोले गए हैं. जहां पर राहत वितरण केंद्रों का भी संचालन कर लोगों की मदद की जा रही है. एक आंकड़े के अनुसार राज्य में भारी बारिश से कुल 3,63,135 लोग प्रभावित हुए हैं.More Related News