Assam के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma ने Rahul Gandhi पर पिता-पुत्र को लेकर दिए गए बयान का किया बचाव, अब कहा ये
ABP News
Himanta Biswa Sarma Vs Rahul Gandhi: सरमा ने कई ट्वीट कर 2016 में की गई ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर कांग्रेस के बयानों की खबरों के कई ‘स्क्रीनशॉट’ पोस्ट किए.
Himanta Biswa Sarma Statement: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर पिता-पुत्र संबंधी अपनी विवादास्पद टिप्पणी पर व्यापक आलोचना के बावजूद, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को अपनी टिप्पणियों का बचाव किया और कहा कि सेना के जवानों से सवाल करना ‘‘अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’’ सरमा ने कई ट्वीट कर 2016 में की गई ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ और जनरल बिपिन रावत की सेना प्रमुख और बाद में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति पर कांग्रेस के बयानों की खबरों के कई ‘स्क्रीनशॉट’ पोस्ट किए.
उन्होंने कहा, ‘‘क्या हमारे महान सशस्त्र बलों के साथ खड़ा होना गलत है? आइए उनकी देशभक्ति पर सवाल न उठाएं.’’ उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, ‘‘देश के लिए जो किया, उसका सबूत मत मांगो.’’उन्होंने लिखा, ‘‘भारत सिर्फ राज्यों का संघ नहीं है. भारत सिर्फ मातृभूमि नहीं हमारी मां है. जवानों से सवाल करना हमारी मां का अपमान है!’’सरमा ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जनरल बिपिन रावत को अपशब्द कहने और उन पर आरोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.