Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम को झटका, ये गेंदबाज हुआ बाहर... बिहार में जन्मे धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री
AajTak
Indian Cricket team in Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारत की पुरुष क्रिकेट टीम में शिवम मावी की जगह आकाश दीप और महिला टीम में पूजा वस्त्राकर को शामिल किया गयाहै. एशियन गेम्स में महिलाओं का टूर्नामेंट 19 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चलेगा, वहीं पुरुषों के मुकाबले 28 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे.
Cricket Team India in Asian Games 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशियन गेम्स 2023 लिए भारतीय क्रिकेट टीम में बड़े बदलवाल की घोषणा की है. यह बदलाव पुरुष और महिला में बदलाव की घोषणा की है. एशियन गेम्स की शुरुआती टीम में शामिल किए गए शिवम मावी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और इसलिए उनकी जगह 26 वर्षीय आकाश दीप को पुरुष टीम में शामिल किया गया है.
वहीं महिला टीम में, अंजलि सरवानी के रिप्लेसमेंट के रूप में पूजा वस्त्राकर को शामिल किया गया है. अंजलि घुटने में चोट लगने के कारण खेलों से बाहर हो गई हैं. वस्त्राकर शुरू में स्टैंड बाई खिलाड़ियों में से थे.
शिवम मावी भारत के लिए 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जहां उनके नाम 7 विकेट हैं. वहीं बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आकाशदीप अभी कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं. वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलते हैं. आकाश ने 25 फर्स्ट क्लास, 22 लिस्ट ए और 34 टी20 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमश: 90, 32 और 39 विकेट लिए हैं. आकाश का जन्म 15 दिसंबर 1996 को हुआ था, वो मूलत: बिहार के डेहरी (रोहतास जिले) से ताल्लुक रखते हैं.
एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया (पुरुष) रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप स्टैंडबाय: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन.
एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया (महिला) हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी, पूजा वस्त्राकर स्टैंडबाय: हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक
एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट का शेड्यूल
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.