Asaduddin Owaisi Attack: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए ओवैसी की कार पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी
ABP News
AIMIM MP Owaisi: हापुड़ के एसपी दीपक भुकेर की तरफ से ये जानकारी दी गई है. इससे पहले पुलिस दोनों से पूछताछ पूरी कर चुकी थी.
Asaduddin Owaisi Attack: एआईएमआईएम चीफ और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इन दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को जेल भेजने का फैसला सुनाया.
पुलिस ने बताया क्यों हुआ था हमलाहापुड़ के एसपी दीपक भुकेर की तरफ से ये जानकारी दी गई है. हालांकि इससे पहले पुलिस दोनों से पूछताछ पूरी कर चुकी थी. यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया था कि, पूछताछ के बाद जो जानकारी सामने आई है, उसके हिसाब से ये लड़के असदुद्दीन ओवैसी के एक धर्म विशेष के प्रति भाषण देने की शैली से आहत थे. इन दोनों ने बताया है कि उन्होंने इसी वजह से इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने ये भी बताया कि घटना में इस्तेमाल होने वाला हथियार और कार बरामद कर ली गई है.