Aryan Khan Drugs Case: डिलीट किए गए WhatsApp मैसेज हासिल करने की कोशिश में NCB, बैंक डिटेल्स की भी पड़ताल
ABP News
Aryan Khan Drugs Case: एनसीबी ने छापेमारी के दौरान कथित तौर पर कुछ आरोपियों के पास से एमडीएमए बरामद किया था. एजेंसी इस बात की जांच कर रही है कि आरोपियों ने इसे कहां से हासिल किया.
Mumbai Drugs case: नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (NCB) मुंबई ड्रग्स मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत सभी गिरफ्तार आरोपियों के वित्तीय लेनदेन की जांच कर रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि जांच दल पहले ही ऐसे कुछ आरोपियों के लेन-देन के रिकॉर्ड एकत्र कर चुका है, जिनसे 'व्यावसायिक' इस्तेमाल में लाए जाने वाले या बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त हुए थे. एजेंसी आरोपियों की आय के स्रोतों की भी जांच कर रही है.
अधिकारी ने कहा कि जांच दल आरोपियों के मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से हटाए गए संदेशों और व्हाट्सएप चैट को निकाल रहा है और जांच कर रहा है कि क्या उन्होंने एक दूसरे के साथ संवाद करने के लिए किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है.