Aryan Khan Drugs Case: गवाह प्रभाकर का दावा- समीर वानखेड़े को पैसे देने की हुई थी बात, BJP नेता बोले- 22 दिनों से कहां थे गायब?
ABP News
Aryan Khan Drugs Case: क्रूज ड्रग्स मामले के गवाह प्रभाकर का दावा है कि गोसावी और सैम डिसूजा ने कथित तौर पर 8 करोड़ रुपये एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े को देने की बात कही है.
Aryan Khan Drugs Case: क्रूज ड्रग्स मामले के मुख्य गवाह केपी गोसावी के प्राइवेट बॉडीगार्ड ने एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गोसावी के प्राइवेट बॉडीगार्ड प्रभाकर सईल ने एक एफिडेविट के जरिए आरोप लगाया है. सादे कागज को पंचनामा बताते हुए उनके हस्ताक्षर कराए गए. बता दें कि केपी गोसावी क्रूज ड्रग्स मामले में 9 गवाहों में से एक है. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी केपी गोसावी के क्रूज ड्रग्स पार्टी में बतौर गवाह शामिल होने को लेकर सवाल खड़े किए थे. केपी गोसावी वही शख्स है, जिनकी आर्यन खान के साथ ली हुई सेल्फी वायरल हुई थी.
प्रभाकर सईल के आरोप