Army के K-9 Vajra से दहला चीन और पाकिस्तान का दिल, जानें क्षमता और खासियत
Zee News
पौराणिक कथाओं में वज्र को इंद्र देवता का अस्त्र कहा गया है. शास्त्रों के अनुसार इंद्र वज्र से अत्याचारी दानवों को पराजित करते थे. आज कलियुग में भारत (India) के पास एक ऐसा वज्र है, जो देश की सीमा पर नापाक नजर रखने वाले किसी भी दुश्मन को करारा जवाब दे सकता है.
नई दिल्ली: पौराणिक कथाओं में वज्र को इंद्र देवता का अस्त्र कहा गया है. शास्त्रों के अनुसार इंद्र वज्र से अत्याचारी दानवों को पराजित करते थे. आज कलियुग में भारत (India) के पास एक ऐसा वज्र है, जो देश की सीमा पर नापाक नजर रखने वाले किसी भी दुश्मन को करारा जवाब दे सकता है. यहां बात इंडियन आर्मी (Indian Army) की शक्तिशाली K-9 वज्र तोप की जिसके प्रहार से बचना दुश्मन सेना के लिए असंभव है.
ये हिंद की सेना का वज्रपात है, जो दुश्मन को मटियामेट कर देता है. ये भारत के शूरवीरों का विजय-पथ है, जिसे देखकर हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा जाता है. ये भारत के शौर्य की वज्रशक्ति है, जो LAC से लेकर पूरे पाकिस्तान (Pakistan) की सरहद तक हुंकार भरती है. बीकानेर (Bikaner) स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज (K-9 Vajra Latest test at Mahajan Field firing Range) में जब सेना (Army) ने इसके पराक्रम का प्रदर्शन किया तो उसकी गूंज इस्लामाबाद से लेकर बीजिंग तक सुनाई पड़ी.