AR Rahman के 'मां तुझे सलाम' गाने की वजह से बंद हुआ था रविशंकर प्रसाद का Twitter अकाउंट!
Zee News
बता दें कि जिस ट्वीट के चलते केंद्रीय मंत्री का अकाउंट कुछ देर के लिए बंद किया था, उसके बैकग्राउंड में AR Rahman गाना 'मां तुझे सलाम' चल रहा था.
नई दिल्ली: नए आईटी नियमों (New IT Rules) को लेकर केंद्र सरकार और ट्विटर के दरमियान कशीदगी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच ट्विटर ने शुक्रवार को सेंट्रल आईटी मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद के अकाउंट को कुछ देर के लिये बंद कर दिया. ट्विटर ने अमेरिकी कॉपीराइट कानून (DMCA) के कथित उल्लंघन को लेकर केंद्रीय मंत्री का अकाउंट बंद किया था. बता दें कि जिस ट्वीट के चलते केंद्रीय मंत्री का अकाउंट कुछ देर के लिए बंद किया था, उसके बैकग्राउंड में AR Rahman गाना 'मां तुझे सलाम' चल रहा था. केंद्रीय मंत्री ने साल 2017 की एक पोस्ट में 1971 की जंग की जीत की सालगिरह के मौके पर भारतीय फौज को खिराजे अकीदत पेश करते हुए एक वीडियो डाला था. वीडियो में बैकग्राउंड में जो गाना बज रहा था वो ए आर रहमान का ‘मां तुझे सलाम’ था.More Related News