Apple WWDC 2021: Apple के वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में हुई कई बड़ी घोषणाएं, जानें खास बातें
ABP News
कॉन्फ्रेंस शुरू हो सकती है और टिम कुक अब मुख्य वक्ता के रूप में मंच पर हैं और अपना मुख्य भाषण शुरू कर चुके हैं. मुख्य भाषण सॉफ्टवेयर उत्पाद के दृष्टिकोण से Apple से क्या उम्मीद की जाए, इसका इशारा है.
Apple ने आज रात अपने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) की मेजबानी की. कॉन्फ्रेंस की शुरुआत app डेवलपर्स की एक फिल्म के साथ शुरू हुई. WWDC वह इवेंट है, जहां कपनी नए सॉफ्टवेयर अपडेट की घोषणा करती है. जानें कॉन्फ्रेंस में अब तक क्या बड़ी घोषणाएं हुईं. Apple Health: परिवार के साथ डाटा शेयरिंग एप्पल यूजर्स अपने परिवार के सदस्यों के साथ हेल्थ अलर्ट और डाटा शेयर कर सकेंगे. एप्पल के अनुसार, यह वृद्ध माता-पिता के स्वास्थ्य पर नज़र रखने में उपयोगी हो सकता है. कंपनी के मुताबिक ट्रांजिट में सारा डेटा एन्क्रिप्ट किया जाएगा.More Related News