Appendicitis Symptoms: खतरनाक हो सकता है अपेंडिसाइटिस का दर्द, इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें
NDTV India
Symptoms Of Appendicitis: अपेंडिसाइटिस तब होता है जब आपका अपेंडिक्स सूजन या संक्रमित हो जाता है. अपेंडिक्स एक छोटी ट्यूब के आकार का अंग है जो बड़ी आंत से जुड़ा होता है. अपेंडिसाइटिस की बीमारी गंभीर है.
Appendicitis Symptoms: अगर अपेंडिक्स बहुत अधिक सूजन हो जाता है, तो यह फट सकता है, एपेंडिसाइटिस को ऐसी चीज में बदल सकता है जो घातक हो सकती है. अपेंडिसाइटिस के लक्षणों की शुरुआत के बाद आमतौर पर अपेंडिक्स के फटने में कम से कम 24 घंटे लगते हैं. अपेंडिक्स का कोई ज्ञात कार्य नहीं है, लेकिन अगर यह सूजन या संक्रमित (एपेंडिसाइटिस) हो जाता है, तो आपको तत्काल इलाज की जरूर होगी. सूजन की वजह से अचानक तेज दर्द हो सकता है. हालांकि, एपेंडिसाइटिस का डायग्नोस मुश्किल हो सकता है. समय पर इलाज इसके जोखिमों को कम करने में मदद कर सकता है. इसके लिए सबसे पहले आपको इसके लक्षणों की पहचान करनी चाहिए.More Related News