Anupama और बा के बीच हुई सुलह, क्या वनराज और काव्या फिर खाएंगे मात!
Zee News
Anupama: टीवी शो 'अनुपमा' में इन दिनों परिवार दो टीम में बंटा हुआ नजर आ रहा है. वहीं अब एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर कहानी में फिर एक ट्विस्ट नजर आ रहा है.
नई दिल्ली: फेमस टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) में इन दिनों अनुपमा (Rupali Ganguli) की जिंदगी में तूफान आया हुआ है. पूरा शाह परिवार दो भागों में बंटा हुआ है. जहां बा, वनराज, काव्या और पारितोष अनुपमा के विरोध में हैं, वहीं बापूजी, किंजल, समर और नंदनी उसके साथ हैं. ऐसे में वनराज (Shudhanshu Panday) और काव्या (Madalsa Sharma) के लिए बा का साथ सबसे बड़ी हिम्मत है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि बा ( Alpana Buch) और अनुपमा में फिर सुलह होने वाली है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें बा, अनुपमा, पाखी, मामाजी और तोषू डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में फिर से बा और अनुपमा के बीच की बॉन्डिंग नजर आ रही है. इसके बाद लोगों को लग रहा है कि एक बार फिर काव्या और वनराज अकेले रहने वाले हैं. लेकिन आपको बता दें कि यह वीडियो शो का नहीं बल्कि रियल लाइफ का है. रविवार को बा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अलप्ना बुच (Alpana Buch) का बर्थडे है. इस वीडियो में सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं. देखिए ये वीडियो...