Anant Chaturdashi 2021: अनंत चतुर्दशी के दिन होती है भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा, हाथ में बांधते हैं 14 गांठ, जानें 14 गांठों का रहस्य
ABP News
Anant chaturdashi Shubh Muhurat: इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप (bhagwan vishnu anant roop) की पूजा की जाती है. इतना ही नहीं, इस दिन 14 गांठों वाला अनंत सूत्र (14 knot anant sutra) भी बांधा जाता है.
Anant Chaturdashi 14 Knot sutra: भाद्रपद मास (bhadrapad month) के शुक्ल पक्ष (shukla paksha) की चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी (anant chaturdashi) का व्रत किया जाता है. इस साल अनंत चौदस 19 सितंबर को मनाई जाएगी (anant chaudash on 19th september). इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप (bhagwan vishnu anant roop) की पूजा की जाती है. इतना ही नहीं, इस दिन 14 गांठों वाला अनंत सूत्र (14 knot anant sutra) भी बांधा जाता है. क्या आप जानते हैं इन 14 गांठों का रहस्य? तो चलिए आइए डालते हैं एक नजर. 14 गांठों का रहस्य (mystery of anant sutra)अनंत चतुर्दशी के दिन शुभ मुहूर्त में पूजा करने के बाद अनंत सूत्र को हाथ में बांधा जाता है. इस अनंत सूत्र में 14 गांठें लगाई जाती है. 14 गांठें इसलिए लगाई जाती हैं क्योंकि 14 गांठ को 14 लोकों से जोड़कर देखा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि भौतिक जगत में 14 लोक बनाए जिनमें भूर्लोक, भुवर्लोक, स्वर्लोक, महर्लोक, जनलोक, तपोलोक, ब्रह्मलोक, अतल, वितल, सतल, रसातल, तलातल, महातल और पाताल लोक शामिल है. बता दें कि अनंत सूत्र में लगने वाली हर एक गांठ एक लोक का प्रतिनिधित्व करती है. अनंत सूत्र को हाथ में बांधा जाता है.More Related News