America में आसमानी बिजली कड़कने का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, लंदन से हैम्बर्ग की दूरी तक बिजली चमकने का अद्भुत नजारा
ABP News
US Lightning: अमेरिका के मौसम विभाग का कहना है कि इससे पहले 29 अप्रैल 2020 को मिसिसिपी, लुइसियाना और टेक्सास में बिजली (Lightning) 768 किलोमीटर या 477.2 मील दूर तक चमकी थी.
US Lightning World Record: अमेरिका में आसमानी बिजली (Lightning) चमकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. बताया जा रहा है कि अमेरिका में ये सबसे लंबी दूरी तक बिजली चमकने का रिकॉर्ड है. लंदन से हैम्बर्ग की दूरी तक बिजली चमकने का अद्भुत नजारा देखा गया. बिजली चमकने की ये दूरी करीब 770 किलोमीटर तक थी. अमेरिका के मौसम विभाग का कहना है कि इससे पहले 29 अप्रैल 2020 को मिसिसिपी (Mississippi ), लुइसियाना (Louisiana) और टेक्सास (Texas ) में बिजली 768 किलोमीटर या 477.2 मील दूर तक चमकी थी. उस दौरान भी एक नया रिकॉर्ड बना था. इस बार जो आसमानी बिजली चमकी वो न्यूयॉर्क (New York) शहर और कोलंबस, ओहियो या लंदन और जर्मन शहर हैम्बर्ग के बीच की दूरी के समान है.
अमेरिका में आसमानी बिजली चमकने का रिकॉर्ड