America: अमेरिका में बढ़ता कोरोना का प्रकोप, एक दिन में 1000 से ज्यादा मौतें, मार्च के बाद पहली बार इतना बड़ा आंकड़ा
ABP News
अमेरिका में कोरोना महामारी के कारण अब तक कुल 6 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर लोगों को दोबारा मास्क लगाने के लिए कहा गया है.
Coronavirus in America: एक बार फिर अमेरिका में कोरोना के नंबर्स बढ़ते दिख रहे हैं. बीते 24 घंटों में अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 1000 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हर हर घंटे अमेरिका में 42 मौतें कोरोना के कारण हुई है. आपको बता दें कि अमेरिका में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट (Corona Delta Variant) का प्रकोप बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. गौरतलब है कि मार्च के महीने के बाद पहली बार अमेरिका में इतने बड़े पैमाने पर कोरोना के कारण मौतें हुई है. रायटर्स की खबर के मुताबिक मंगलवार को अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कारण 1017 लोगों की मौत हुई थी.More Related News