Amazon Prime Members की बल्ले-बल्ले, सिर्फ 2 रुपये में मिल जाएगी इस सर्विस की मेंबरशिप
Zee News
Amazon Prime Day 2021: इस खास मौके पर Amazon अपने Prime Members के लिए एक ऑफर लेकर आया है. सिर्फ 2 रुपये खर्च करके आप एक खास सब्सक्रिप्शन का मजा चार महीने तक उठा सकते है. आइए जानते हैं.
नई दिल्ली: Amazon सिर्फ 2 रुपये में चार महीने की ऑडिबल सब्सक्रिप्शन (Audible Subscription) दे रहा है. इस ऑफर की घोषणा Amazon Prime Day 2021 डील्स तहत की गई है. इस डील की वैलिडिटी 12 जुलाई से 10 अगस्त तक है. ऑडिबल सब्सक्रिप्शन ऑफर केवल प्राइम मेंबर्स के लिए मान्य है. यह 26 जुलाई और 27 जुलाई के लिए घोषित Prime Day Sale से पहले है. ऑडिबल सब्सक्राइबर ग्राहक हर महीने एक ऑडियोबुक टाइटल हासिल कर सकेगा. भले ही उसकी कीमत कितनी हो या वह कितनी बड़ी क्यों न हो. Amazon ने इस बात की जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है. जिन लोगों को इस एप के बारे में जानकारी नहीं है उनके लिए बता दें कि ऑडिबल ऐप लोगों को ऑडियोबुक और पॉडकास्ट की एक रेंज प्रदान करता है. Audiobook की कीमत अलग-अलग होती है. ये होगा सब्सक्रिप्शन में सब्सक्रिप्शन के साथ, लोगों को हर महीने एक ऑडियोबुक (Audio Book) मुफ्त में सुनने को मिलती है. Amazon हर महीने एक ग्राहक के खाते में एक यूनिट जमा करता है, जिससे वे मुफ्त में कोई भी किताब खरीद सकते हैं. Amazon prime मेंबर पहले से ही 90-दिन की मुफ्त ऑडिबल मेंबरशिप के लिए पात्र हैं, इसलिए नए सदस्यों के लिए उन्हें केवल एक महीने का अतिरिक्त शुल्क मिलता है.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.