Aliens और UFO के दावों पर अमेरिकी रिपोर्ट में कुछ नहीं निकला, सरकार ने पर्याप्त डेटा न होने का दिया हवाला
Zee News
रिपोर्ट के क्लासिफाइड वर्जन को देखने वाले कांग्रेस के सूत्रों ने निराशा व्यक्त की है. उनका कहना है कि सरकार की रिपोर्ट जवाब से ज्यादा सवाल उत्पन्न करती है. रिपोर्ट में 144 घटनाओं को लेकर कुछ खास नहीं कहा गया है, जबकि नेवी अधिकारियों ने UFO देखने का दावा किया था.
वॉशिंगटन: एलियंस (Aliens) और UFO को लेकर अमेरिका (America) में एक रिपोर्ट पेश की गई है. इस रिपोर्ट में सरकार की तरफ से कहा गया है कि रक्षा और खुफिया विश्लेषकों के पास नेवी पायलटों द्वारा देखी गईं रहस्यमयी उड़ने वाली वस्तुओं की प्रकृति का निर्धारण करने के लिए पर्याप्त डेटा नहीं है. हालांकि, सरकार ने UFO के दावे को पूरी तरह से खारिज नहीं किया है. अमेरिकी सरकार ने पहली बार ये माना है कि इस विषय पर विस्तृत जांच की जरूरत है. बता दें कि यूएस नेवी (US Navy) के पायलट ने UFO को देखने का दावा किया था और इस बारे में एक रिपोर्ट भी सरकार को सौंपी थी. सरकार ने अपनी रिपोर्ट में 2004 से 2021 तक प्रतिबंधित क्षेत्रों में देखी गई रहस्यमयी वस्तुओं (Unidentified Flying Objects) का जिक्र किया है, लेकिन लगभग सभी मामलों में वह कुछ खास कहने की स्थिति में नहीं है. अमेरिकी सरकार का कहना है कि ऐसे पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं, जिनसे यह एलियंस और UFO के दावों को सही माना जा सके. रिपोर्ट में एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा गया है, ‘हम पूरी तरह से विश्वास करते हैं कि हम जो देख रहे हैं वह केवल सेंसर आर्टिफैक्ट नहीं हैं, लेकिन फिलहाल हमारे पास इस संबंध में पर्याप्त डेटा नहीं है’.More Related News