Akshay Kumar ने माना ट्विंकल से नहीं मिलती सोच, फिर भी कैसे हैं शादीशुदा जिंदगी में खुश?
AajTak
अक्षय कुमार ने बताया कि किस तरह वह दोनों ही एक-दूसरे की लाइफ में बिल्कुल भी दखलअंदाजी नहीं करते हैं. दोनों ही एक-दूसरे को स्पेस देना पसंद करते हैं.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. एक्टर फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने ट्विंकल कन्ना संग अपनी सक्सेसफुल शादी के होने के पीछे के कई राज खोले. कैसे दोनों अपने-अपने तनाव और मतभेद के बीच भी एक-दूसरे का साथ देते हैं.
अक्षय ने कही यह बात ANI संग बातचीत में अक्षय कुमार ने कहा, "यह बहुत अजीब तरह से काम करता है. मेरे पास इसका आइडिया नहीं. मैं अलग सोचता हूं और वह अलग सोचती हैं. हम दोनों की सोच नहीं मिलती, न ही विचार मिलते हैं. हम दोनों ही एक-दूसरे से काफी अलग सोचते हैं." साल 2001 में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने शादी रचाई थी. शादी के 20 साल हो गए हैं. दोनों के दो बच्चे हैं- आरव जो 19 साल के हैं और बेटी नितारा जो नौ साल की हैं.
2019 में PM Modi के किए इंटरव्यू पर Akshay Kumar ने तोड़ी चुप्पी, कहा - ये मेरा काम नहीं...
अक्षय कुमार ने बताया कि किस तरह वह दोनों ही एक-दूसरे की लाइफ में बिल्कुल भी दखलअंदाजी नहीं करते हैं. दोनों ही एक-दूसरे को स्पेस देना पसंद करते हैं. अक्षय कुमार कहते हैं, "अगर मैं पूछूं तो वह मुझे अपनी राय देती हैं. अगर वह मुझे उनका कोई कॉलम पढ़ने के लिए कहती हैं तो मैं पढ़ता हूं. वह अगर मेरे से पूछती हैं कि उन्होंने कैसा लिखा है तो मैं उन्हें कहता हूं कि यह सही चीज नहीं है. अगर नहीं पूछतीं तो मैं चुप रहता हूं. मैं उनकी लाइफ में बिल्कुल इंटरफियर नहीं करता हूं, वह मेरी लाइफ में इंटरफियर नहीं करती हैं."
Samrat Prithviraj : यूपी में टैक्स फ्री हुई अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज', फिल्म देखने के बाद योगी का ऐलान
अक्षय कुमार ने इस इंटरव्यू में काम और फैमिली के बीच बैलेंस बिठाने को लेकर भी बात की. एक्टर ने कहा, "लाइफ में बैलेंस रकना बहुत जरूरी है. मैं आपको सच बतात हूं. मैं हाल ही में एक किसान के घर पर शूट कर रहा था, जगह छोटी थी, लेकिन घर में हर ओर खुशहाली थी. मेरे घर से भी ज्यादा वहां मैंने खुशहाली महसूस की. हालांकि, मेरे पास सबकुछ है. वह वहां पर खुश सब इसलिए थे, क्योंकि उनके पास बाकी की चीजों को पाने का कोई स्ट्रेस नहीं था. वह सुबह उठते हैं और काम करने चले जाते हैं. शाम में खाना खा लेते हैं. पूरा दिन काम करते हैं. उनके बच्चे पास के स्कूल में पढ़ने के लिए जाते हैं. उन्होंने अपनी लाइफ में क्योंकि एक बैलेंस रखा हुआ है."