Akhilesh Yadav के खिलाफ कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार, पुरानी है गांधी और मुलायम परिवार की 'चुनावी यारी'
ABP News
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अमेठी और रायबरेली से राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारती रही है.
UP Election 2022: राजनीति में जहां एक एक सीट के लिए पार्टियां अपना हर दांव चल रही है, वही सालों से मुलायम और गांधी परिवार यूपी में अपनी राजनीतिक दोस्ती निभाता आ रहा है. मंगलवार को ही कांग्रेस (Congress) ने करहल (Karhal) से अपने उम्मीदवार ज्ञानवती यादव को चुनावी मैदान से हटा दिया है. करहल से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मैदान में हैं और उन्होंने सोमवार को नामांकन दाखिल किया था. बीजेपी ने उनके खिलाफ केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतारा है.
आज नामांकन का आखिरी दिन था. आज कांग्रेस की तरफ से किसी ने नामांकन नहीं किया, जबकि पार्टी ने अपनी लिस्ट में करहल से ज्ञानवती यादव को टिकट दिया था. वहीं दूसरी तरफ जसवंत नगर से भी कांग्रेस के किसी उम्मीदवार ने अपना नामांकन नहीं किया है. यहां से मुलायम सिंह के भाई शिवपाल सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि समाजवादी पार्टी अमेठी और रायबरेली से अपना उम्मीदवार खड़े नहीं करती रही है.