Akash Prime मिसाइल का सफल परीक्षण, हवा में खत्म होंगे दुश्मन के हथियार
ABP News
Akash Prime Missile: आकाश प्रणाली की तुलना में ‘आकाश प्राइम’ में सटीकता के लिए स्वदेशी तकनीक लगी है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
Akash Prime Missile: ओडिशा के चांदीपुर से आकाश मिसाइल के एक नए संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. मिसाइल के परीक्षण का वीडियो डीआरडीओ ने ट्वीट किया है. अधिकारियों ने बताया कि ‘आकाश प्राइम’ नामक मिसाइल ने अपनी पहली परीक्षण उड़ान में दुश्मन के विमान की नकल के रूप में एक मानवरहित हवाई लक्ष्य को सटीकता से भेदा. उन्होंने बताया कि यह परीक्षण शाम साढ़े चार बजे किया गया.
एक अधिकारी ने कहा, “वर्तमान आकाश प्रणाली की तुलना में ‘आकाश प्राइम’ में सटीकता के लिए आर एफ का पता लगाने की स्वदेशी तकनीक लगी है. अन्य सुधार के चलते भी ऊंचाई पर कम तापमान वाले वातावरण में यह भरोसेमंद प्रदर्शन कर सकती है.”
More Related News